
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस्ड 2022 परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई की ओर से परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त 2022 को देश भर में निर्धारित केंद्रों पर किया जाएगा।पहले यह परीक्षा 3 जुलाई को प्रस्तावित थी, लेकिन जेईई मेन के शेड्यूल में बदलाव के कारण परीक्षा आयोजित नहीं हो रही है. ऐसे में आईआईटी मुंबई ने परीक्षा आयोजन की तिथि को आगे बढ़ाते हुए अब 28 अगस्त किया है.
एडवांस्ड से पहले JEE मेन की परीक्षा दो सत्रों मे होगी. पहले सत्र की परीक्षा 20 से 29 जून के बीच, और दूसरे सत्र की परीक्षा जुलाई में 21 से 30 जुलाई के मध्य संपन्न होनी है. JEE-एडवांस्ड-2022 का अपडेटेड इनफोर्मेशन बुलेटिन जारी कर दिया गया है. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर नोटिस को चेक कर सकते हैं। रिजल्ट 11 सितंबर 2022 को घोषित किया जाएगा।
बुलेटिन के अनुसार JEE एडवांस प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की परीक्षा 7 अगस्त से 11 अगस्त तक होगी. इसके साथ ही फीस 12 अगस्त तक जमा करनी होगी. वहीं एडमिट कार्ड 23 अगस्त सुबह 10 बजे जारी होगा जिसे 28 अगस्त तक डाऊनलोड किया जा सकेगा.परीक्षा दो पाली में होगी. पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक, दूसरी पाली सांय 2.30 से 5.30 बजे तक होगी. रिस्पॉन्स शीट 1 सितम्बर को और प्रोविजनल आंसर की 3 सितंबर को जारी होगी. वहीं कैंडिडेट्स द्वारा आपत्ति जताने की अवधि 3 और 4 सितम्बर तक होगी.