नव नियुक्त वक्फ बोर्ड प्रदेश अध्यक्ष डॉ सलीम रजा का प्रथम बिलासपुर आगमन

,,, जिला कार्यकारणी सदस्य बीजेपी नेता मुसरफ खान के नेतृत्व मे हुआ अतिशी स्वागत,,,
बिलासपुर,,,,, वक्फ बोर्ड के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ सलीम रजा का एक दिवसीय दौरा आज दिनांक बिलासपुर मे हुवा, बीजेपी के कदावार नेता मे सुमार रखने वाले डॉ रजा पूर्व मे भी कई महत्वपूर्ण पद पर रहते हुए बीजेपी को मुस्लिम बहुल छेत्र मे मजबूती प्रदान किये है, उनकी कर्मठता संगठन की मजबूती प्रदान करने का ही इनाम उनको अति महत्वपूर्ण पद वक्फ बोर्ड जैसे पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रदान किया गया है, वक्फ बोर्ड को मजबूती के साथ संगठन का विस्तार हेतु डॉ रजा का प्रदेश स्तरीय दौरा प्रारम्भ हुवा इसी कड़ी मे आज डॉ रजा का आगमन बिलासपुर हुवा, डॉ रजा का स्वागत नेहरू चौक मे वृहद स्तर पर जिला कार्यकारणी सदस्य,,, अल्पसंख्यक मोर्चा बिलासपुर के मुसरफ खान के नेतृत्व मे किया गया उक्त स्वागत मे वक्फ बोर्ड के पदाधिकारी सदस्यों के साथ बीजेपी अल्पसंख्यक के सदस्य पदाधिकारी गण भी उपस्थित रहे मुख्य स्वागत करता मे सलीमुद्दीन, मुसरफ खान, शेबू खान, अरबाज खान, मुन्ना खान, सोनू अली व सैकड़ो की संख्या मे लोग उपस्थित रहे