स्नेह सम्बल वृद्धाश्रम में हेल्थ कैंप एवं टीबी स्क्रीनिंग

सूरजपुर। समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रायोजित और सबरी सेवा संस्थान द्वारा संचालित स्नेह सम्बल वृद्धाश्रम में पिरामल फाऊंडेशन के एडवोकेसी से हेल्थ कैंप एवं टीबी स्क्रीनिंग स्पूटम कलेक्शन कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त संचालक बी तिर्की एवं संस्था प्रमुख सुरेश कुमार साहू के दिशा-निर्देशन में आयोजित किया गया। वृद्धजनों के लिए बनाया गया यह सेवा केन्द्र में बड़े बुजुर्ग आकर शकुन का जीवन व्यतीत करते हैं। पिरामल फाऊंडेशन भी चाहती है कि समय-समय पर इन सभी बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण होता रहे इसलिए नजदीकी आयुष्मान आरोग्य मंदिर पचीरा से सम्पर्क कर हेल्थ कैंप का आयोजन करने का सुझाव दिया।
हेल्थ कैंप में टीबी, सुगर, बीपी आदि का जांच भी हुआ। इस दौरान पिरामल फाऊंडेशन के कार्यक्रम अधिकारी महेन्द्र तिवारी ने कहा कि टीबी बिमारी से अब घबराने या डरने की बातें नहीं है। यह कोई ला-ईलाज बिमारी नहीं है। जांच में यदि किसी को पाज़िटिव आता भी है तो वह दवा खायेगा और ठीक-ठाक हो जायेगा। परन्तु जांच इस लिए जरूरी है कि यदि किसी को इस बिमारी का लक्षण है तो जांच में पता चल जायेगा। टीबी की बिमारी हवा के माध्यम से फैलती है। एक पाज़िटिव व्यक्ति दस से पंद्रह लोगों को संक्रमित कर सकता है।
जिला कार्यक्रम समन्वयक राज नारायण द्विवेदी ने कहा कि वृद्धजनों का सेवा करना पूर्ण का काम है हमलोग स्वास्थ्य परीक्षण कर यश का भागी बनेंगे। टीबी की पुष्टि होने के बाद भी अस्पताल जाने की जरूरत नहीं है इस की दवा आपके पास पहुंच जायेगी, दवा प्रतिदिन आपको खिलाने वाले भी उपलब्ध है। किसी को कोई परेशानी नहीं होगी। कार्यक्रम का संचालन पायल गुप्ता ने किया। सीएचओ नौरिन अंसारी ने कहा कि स्वास्थ्य परिक्षण से व्यक्ति को राहत मिलती है।
प्रारंभिक चरण में बिमारी पकड़ में आ जाती है। इस लिए समय समय पर हेल्थ चेकअप करवाना लाभदायक है। एएनएम ममता पैकरा ने कहा कि बुढ़ापा कोई बिमारी नहीं है एक दिन इस अवस्था से सभी को गुजरना है। आपलोग जितना प्रसन्नचित्त रहेगा बिमारी दूर रहेगी शेष सेवाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग आपकी सेवा में सदैव तत्पर है। कार्यक्रम में अधिक्षिका पायल पांडेय, सामाजिक कार्यकर्ता मोहित राजवाड़े, नर्स अमृता राजवाड़े, ललीता राजवाड़े आदि उपस्थित रहे ।