हमर स्वस्थ लईका कार्यक्रम का आयोजन आज मानपुर में
- अति गंभीर कुपोषित बच्चों के लिए विशेष पोषण आहार का शुभारंभ किया जाएगा

मोहला । राज्य के अति गंभीर कुपोषित एवं मध्यम गंभीर कुपोषित बच्चों के लिए समुदाय आधारित प्रबंधन कार्यक्रम हमर स्वस्थ लईका अंतर्गत अति गंभीर कुपोषित उपस्थित बच्चों के लिए टेक होम राशन के रूप में रेडी टू ईट विशेष आहार प्रदान किया जाना है। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के विशेष प्रयासों से यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत अति गंभीर कुपोषित बच्चों को विशेष पोषण युक्त आहार प्रदाय किया जाएगा। संवर्धित टी एच आर में विशिष्ट मिश्रण का प्रयोग किया गया है, जो अति गंभीर कुपोषण से ग्रसित बच्चों को सामान्य स्तर पर लाने में सहयोग प्रदान करेगा। इस नवाचार कार्यक्रम का शुभारंभ 4 अक्टूबर को मानपुर विकासखंड के सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में किया जाएगा। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, सचिव, महिला बाल विकास विभाग, संचालक महिला बाल विकास विभाग, राज्य प्रमुख यूनिसेफ एवं प्रतिनिधि, एबिस ग्रुप के निदेशक, राज्य पोषण मध्यवर्तन उत्कृष्ट केंद्र एम्स रायपुर के परियोजना निदेशक, जिले के महिला बाल विकास विभाग एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।