
जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक बेलगाम गाड़ी ने एक छात्रा की जान ले ली. सड़क पर बेलगाम गाड़ी ने बेरहमी से छात्रा को कुचल दिया, जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक शादी समारोह से लौट रही स्कोर्पियो ने 10वीं की छात्रा को कुचला है. हादसे में छात्रा की ऑन द स्पॉट डेथ हो गई. घटना से नाराज लोगों ने स्कॉर्पियो को जला दिया.
घटना के बाद चालक फरार है. वहीं ग्रामीणों ने गाड़ी मालिक की जमकर पिटाई कर दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है. पत्थलगांव के सरहदी इलाका ठाकुपोड़ी गांव की घटना है.