चुनाव में किस किस ने किया भीतरघात, सबके चेहरे होंगे बेनकाब वो भी सबूत के साथ, ग्राम यात्रा न्यूज नेटवर्क इस दिन करेगी खुलासा…

कोरबा – छत्तीसगढ़ की सबसे हॉट सीट कोरबा में इस बार का विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प रहा। आलम ये है कि राजनैतिक पंडित भी स्पष्ट नहीं बता पा रहे है नगर विधायक का तमगा किसको मिलेगा। इसकी जो सबसे बड़ी वजह है वो ये कि इस चुनाव में जमकर भीतरघात हुआ है। ये भीतरघात केवल भाजपा या कांग्रेस में ही नहीं बल्कि बसपा समेत अन्य दलों में भी देखा गया है।
हमारे पास सबूत के साथ एक एक नाम और उनके काम है कि कैसे लोगो ने दिल में जगह बनाकर फरेब किया है। कुछ तो पैसों के कारण अपना ईमान बेचे है तो कुछ ईर्ष्या के कारण लेकिन अभी से इन लोगो के बारे में बताकर हम किसी को संदिग्ध नहीं करना चाह रहे है।
इंतजार कीजिए परिणामों का उसके बाद हम बताएंगे हार की इनसाइड स्टोरी और उस स्टोरी के किरदारों की सबूत के साथ क्योंकि ग्राम यात्रा न्यूज नेटवर्क रहता है हमेशा सच के साथ। बन रहिए हमारे साथ…