छत्तीसगढ़
KORBA : वार्ड क्रमांक 23 मे पार्षद अब्दुल रहमान के प्रयासों से लग रहा विद्युत पोल

कोरबा – पंडित रविशंकर शुक्ल नगर वार्ड क्रमांक 23मे पार्षद अब्दुल रहमान के प्रयासों से लग रहा है विद्युत पोल,, लगातार प्रयास कर अपने वार्ड में करा रहे हैं विकास कार्य नगर निगम कोरबा के उदासीनता के बावजूद हो रहा विकास कार्य नगर निगम महापौर व निगम अधिकारियों के द्वारा नहीं दिया जाता इस वार्ड में ध्यान फिर भी अपने प्रयासों से करा लें जा रहे हैं काम।
इसी कड़ी में आज से कृष्णा नगर में नए 37 बिज़ली खंभा लगाने हेतु ward Parsad आब्दुल रहमान ने किया भूमि पूजन वार्ड में प्रत्येक जगह आवश्यकता अनुसार लगाये जाएँगे बिजली खंभा । और नगर निगम की नई आयुक्त से मुलाकात कर पार्षद के द्वारा रोड़ की समस्या से कराया गया अवगत जल मुख्य मार्ग का काम होगा शुरू।