BJP के पुरखौती यात्रा पर कांग्रेस का प्रहार, मंत्री भगत का दावा ‘बीजेपी का सामाजिक गणित बिगड़ चुका है’

रायपुर : छत्तीसगढ़ के महापुरुषों के आदर्शों को गांव-गांव में प्रचारित करने, (CG BJP Samman Purkhouti Yatra) लोगों के हृदय में शहीदों की सोच और भावनाओं के प्रति सम्मान एवं आभार का भाव पैदा करने के दावे के साथ भारतीय जनता पार्टी आज से छत्तीसगढ़ में पुरखौती यात्रा की शुरुआत कर रही हैं।
वही इस यात्रा से पहले भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी बयानबाजियां शुरू हो चुकी हैं। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और कद्दावर आदिवासी नेता अमरजीत सिंह भगत ने बीजेपी के इस यात्रा पर निशाना साधा हैं। उन्होंने परोक्ष रूप से जहाँ इस यात्रा को दिखावा करार दिया है तो वही प्रत्यक्ष रूप से भाजपा पर आदिवासियों के अपमान का आरोप भी लगाया हैं।
मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने कहा की भारतीय जनता पार्टी आदिवासियों के मामले में बैकफुट पर हैं। प्रदेश में बीजेपी का सामाजिक गणित बिगड़ चुका है। आरक्षण को लेकर भाजपा पहले तो दिखावा करती रही, लेकिन जैसे ही विधानसभा में विधेयक पारित हुआ, मुंह पर ताला लग गया। (CG BJP Samman Purkhouti Yatra) अमरजीत सिंह भगत ने चेताते हुए कहा की भाजपा आदिवासियों के साथ राजनीति ना करे। उन्होंने पहले के आरोपों को दोहराते हुए कहा की आदिवासी प्रदेश अध्यक्ष को आदिवासी दिवस के दिन हटाया गया, संसद भवन का उद्घाटन भी राष्ट्रपति से नहीं कराया, इन तमाम सवालों पर पहले भाजपा को जवाब देना चाहिए।
