छत्तीसगढ़
फरसाबहार एसडीएम हटाए गए, इन्हें मिली जिम्मेदारी, सीएम का है विधानसभा क्षेत्र, देखिए आदेश की सूची

जशपुर. फरसाबहार एसडीएम सबाब खान को हटाकर जिला मुख्यालय अटैच किया गया है.अब उनकी जगह डिप्टी कलेक्टर प्रदीप राठिया को फरसाबहार एसडीएम बनाया गया है. बता दे कि फरसाबहार सीएम साय का विधानसभा क्षेत्र हैं। सबाब खान लंबे समय से वहां के एसडीएम हैं। उन पर कई गंभीर आरोप लगते हुए हैं। जिसका आदेश कलेक्टर जशपुर ने जारी किया है.