सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, 4 जवान शहीद

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान 4 सैनिक शहीद और तीन घायल हो गए हैं. सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. गुरुवार दोपहर 3.45 बजे राजौरी के पुंछ क्षेत्र में डेरा की गली से गुजर रहे सेना के दो वाहनों पर आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी किए जाने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई. सेना गुरुवार रात से ही डेरा की गली, जिसे डीकेजी क्षेत्र भी कहा जाता है, उसमें और उसके आसपास सर्च ऑपरेशन चला रही है.
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. एक सेना के प्रवक्ता ने बताया, “ठोस खुफिया जानकारी के आधार पर, कल रात डीकेजी के सामान्य क्षेत्र में एक ज्वॉइंट सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था. अब सुरक्षाकर्मियों का सामना आतंकियों से हो गया और मुठभेड़ शुरू हो गई.
पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट ने ली जिम्मेदारी
अधिकारियों ने बताया कि सैन्यकर्मियों को एक घेराबंदी और तलाशी अभियान स्थल पर ले जा रहे वाहनों पर सुरनकोट थाना के अंतर्गत आने वाले ढेरा की गली और बुफलियाज के बीच धत्यार मोड़ पर हमला किया गया. पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की शाखा पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) ने घात लगाकर किए गए इस हमले की जिम्मेदारी ली है.