छत्तीसगढ़
डीआरजी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़…

दंतेवाड़ा। जिले में डीआरजी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है ।दरभा डिवीजन क्षेत्र के नक्सलियों के साथ दंतेवाड़ा के लड़ाके डीआरजी के जवानों के साथ चल रही फायरिंग चल रही है। , कुन्ना-डब्बा क्षेत्र दंतेवाड़ा और सुकमा जिले का सरहदी क्षेत्र है,पूर्व से ही ये क्षेत्र नक्सलियों का गढ़ माना जाता है, कुन्ना,डब्बा जगदीश जैसे हार्डकोर नक्सलियों का गढ़ है।