
कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम से मुलाकात के दौरान सदस्यता अभियान की सफलता पर बधाई दी है. 10 जनपथ में करीबन आधे घंटे तक सोनिया गांधी से मोहन मरकाम की चर्चा हुई.जानकारी के अनुसार, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मुलाकात के दौरान प्रदेश में चल रहे संगठन के कार्यों और बूथ कमेटी और मेंबरशिप की जानकारी दी. मरकाम ने बताया कि प्रदेश में 19 लाख से ज्यादा सदस्य कांग्रेस से जोड़े गए हैं. मुलाकात के दौरान प्रदेश महामंत्री अमरजीत चावला भी साथ में मौजूद थे. दोनों पदाधिकारियों की आज रात वापसी होगी.