
भाजपा के वरीष्ठ नेता देवेंद्र पांडेय को छ.ग. धर्म सेना का प्रदेश संरक्षक नियुक्त किया गया है। देवेंद्र पांडेय धर्मसेना संगठन से जुड़कर लगातार हिंदुत्व का नारा बुलंद कर रहे हैं। हाल ही में संगठन की हुई कोर कमेटी की बैठक पर उनके नाम पर मुहर लगाई गई है। देवेंद्र पांडेय को धर्म सेना का प्रदेश संरक्षक बनाए जाने पर संगठन में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। इस विशेष नियुक्ति पर देवेंद्र पांडेय ने कहा है कि वे अपनी जिम्मेदारियों का बेहतर ढंग से निर्वहन करेंगे। धर्मांतरण को बढ़ावा देने वालों का कड़ा विरोध किया जाएगा, और सनातन धर्म के संरक्षण के लिए बेहतर काम किया जाएगा. भाजपा के वरीष्ठ नेता देवेंद्र पांडेय के प्रदेश स्तरीय धर्म सेना के संरक्षक बनने से संगठन के कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी है.