कमिश्नर की सख्ती के बाद भी जिद पर अड़ा ठेकेदार, 5 हजार जुर्माना और नोटिस के बाद भी वहीं पड़ा है कूड़े-करकट का अंबार

कोरबा। ग्राम यात्रा न्यूज नेटवर्क द्वारा खबर प्रसारित करने के बाद नगर निगम हरकत में आ गया है। कमिश्नर की सख्ती के बाद कहीं जाकर स्वास्थ्य अधिकारी ने ठेकेदार राजीव जायसवाल को नोटिस जारी की और उस पर 5 हजार का जुर्माना भी ठोंका गया है। पर लाखों-करोड़ों के वारे-न्यारे कर चुका ठेकेदार तो जैसे टस से मस होने को तैयार नहीं दिख रहा। इसका अंदाजा मंगलवार को ली गई जीपीएस तस्वीरों को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें निगम की कार्यवाही के बाद भी काॅलोनी में जहां-तहां कूड़ा-करकट का जमावड़ा अब भी वहीं का वहीं पड़ा है। इससे स्पष्ट होता है कि ठेकेदार अपनी आदतों से बाज आने तैयार नहीं और न ही उसे किसी कार्यवाही का डर ही प्रभावित कर सकता है।

वार्ड 23 पंडित रविशंकर शुक्ल नगर में सफाई का ठेका चलाने वाले ठेकेदार राजीव जायसवाल के नाम मंगलवार को स्वास्थ्य अधिकारी नगर पालिक निगम कोरबा की ओर से एक चिट्ठी जारी हुई। इसमें
वार्ड क्रमांक 23, 24, 25, 26, 27 व 30 रविशंकर नगर जोन क्षेत्र की साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर चेतावनी दी गई है। ठेकेदार को लिखा गया है कि नगर पालिक निगम क्षेत्रांतर्गत रविशंकर नगर जोन क्षेत्र के इन वार्डों की साफ-सफाई व्यवस्था कार्य का ठेका राजीव जायसवाल के द्वारा लिया गया है। ठेके का अनुबंध नगर पालिक निगम व ठेकेदार जायसवाल के मध्य संपादित किया गया है। विभागीय अमले द्वारा 11 मार्च 2024 को इन क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया, जिसके दौरान पाया गया कि वार्ड कमांक 23 में जगह-जगह सफाई कार्य से उत्सर्जित अपशिष्ट के ढेर पड़े हुए हैं। सफाई कार्य से उत्सर्जित अपशिष्ट के परिवहन के लिए संलग्न वाहन भी कालोनी के अंदर कचड़ा भरकर खडे़ रहते हैं, जो अनुबंध की नियम एवं शर्तों का स्पष्ट उल्लंघन है।

इसके मद्देनजर अनुबंध की कंडिका-13 के अंतर्गत 5000 रुपये का अर्थदण्ड ठेकेदार राजीव जायसाल पर लगाया गया है। इसके साथ ही चेतावनी भी दी गई है कि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न हो, अन्यथा अनुबंध की नियम एवं शर्तों के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। पर इस नोटिस, जुर्माना और चेतावनी का कोई खास असर ठेकेदार पर पड़ना नहीं दिख रहा। निगम की इस कार्यवाही पर वह मनमानी और जिद पर उतर आया है, जो सफाई करने को अब भी तैयार नहीं दिख रहा है।

नगर निगम ने ग्राम यात्रा न्यूज नेटवर्क के समाचार के उपरांत कार्यवाही की औपचारिकता की, लेकिन आज सुबह 11 बजे व शाम पांच बजे तक का जीपीएस फोटो देखकर इसका सहज की अंदाजा लगाया जा सकता है कि ठेकेदार को किसी की परवाह नहीं। मंगलवार को भी कचरा वहीं का वहीं पड़ा मिला, जिस पर निगम आयुक्त से पुनः शिकायत की गई है।जब तक ऐसे ठेकेदारो को ब्लैक लिस्टेड नहीं किया जाता है तब तक ऐसा होता ही रहेगा आम जनता परेशानी झेलने मजबूर होते रहेंगी।
