
छात्रों से फाइन के तौर पर 15000 रुपए की वसूली और खराब प्लेसमेंट के विरोध में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को Amity University में तालाबंदी की. एनएसयूआई के जिला महासचिव प्रशांत गोस्वामी के नेतृत्व में किए गए विरोध-प्रदर्शन में विश्वविद्यालय के प्रमुख गेट के साथ-साथ कुलपति ऑफ़िस में तालाबंदी कर जमकर नारेबाजी की गई. 6 घंटे तक चले विरोध-प्रदर्शन के बाद विश्विद्यालय प्रबंधन के लिखित जवाब के बाद आंदोलन को विराम दिया गया. प्रशांत गोस्वामी ने बताया कि जल्द ही राजभवन मार्च कर राज्यपाल के समक्ष मांग प्रस्तुत किया जाएगा.