
रायपुर.देश के गृह मंत्री अमित शाह रायपुर पहुंच गए हैं। उनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी पहुंचे हैं। एयरपोर्ट में उनका स्वागत करने पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल समेत तमाम नेता मौजूद रहे।
शाह और मंडाविया एयरपोर्ट से सीधे भाजपा कार्यालय निकल गए। भाजपा के प्रदेश कार्यालय में अमित शाह की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की बैठक होनी है। आज की रात छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनावी एक्शन प्लान तैयार कर लिया जाएगा।
