
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर से बड़ी खबर है. आकाशीय बिजली का कहर बरपा है. दो अलग परिवार के 9 लोग बिजली की चपेट में आए हैं. एक की मौत हो गई है. वहीं 8 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.मिली जानकारी के मुताबिक बगीचा के छिछली गांव में एक ही परिवार के मां-बेटा और 4 बेटियां चपेट में आई हैं, जिसमें से बेटे की मौत हो गई है. वहीं भड़िया गांव में तीन लोग चपेट में आए हैं. बताया जा रहा है कि तीनों गंभीर रूप से घायल हैं.बताया जा रहा है कि उपचार के लिए बगीचा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. तहसीलदार और पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है. घायलों का इलाज जारी है. वहीं परिवार के लोगों में चीख-पुकार मची हुई है.