छत्तीसगढ़
कोरोना अपडेट: अब सेकेंड डोज लगने के इतने महीने बाद लगेगी बूस्टर डोज

कोरोना को हल्के में लेने वाले लोग सावधान हो जाएं. देशे में एक बार फिर कोरोना पैर पसारने लगा है. तेजी से बढ़ते मामले लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. सरकार जल्द ही वैक्सीन की दूसरी डोज और बूस्टर डोज के बीच के गैप को कम करके 6 महीने करने पर विचार कर रही है. अभी कोरोना की दूसरी डोज के 9 महीने बाद ही बूस्टर डोज लगवाई जा सकती है.
बूस्टर डोज के समय कम करने से पहले ICMR और अन्य इंटरनेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूशन ने सुझाव दिया है कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के 6 महीने बाद एंटीबॉडी स्तर कम हो जाता है. ऐसे में इस वक्त बूस्टर डोज देकर इम्यून रिस्पॉन्स बढ़ जाता है. फिलहाल 18 साल की उम्र से ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज के 9 महीने बाद बूस्टर डोज लगवाने की मंजूरी है.