
भिलाई । नगर निगम का मुख्य कार्यालय जर्जर होने के कारण अब दूसरे जगह बनाया जायेगा। इसी तरह नेहरू नगर का जोन एक का कार्यालय एवं वैशाली नगर जोन 2 का कार्यालय भी बेहद जर्जर हो चुका है, इसलिए इन दोनो जोन कार्यालय को भी अलग स्थानंातरित किया जायेगा।
इसकी मांग वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन से मांग की गई थी। इसके आधार पर वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने 25 करोड का प्रस्ताव बनाकर राज्य शासन को भेजा है। विधायक रिकेश का कहना है कि नगर निगम के जोन-1 कार्यालय नेहरू नगर भवन में ही पोस्ट आफिस सहित शासन के अन्य कार्यालय भी संचालित हो रहे हैं। यह भवन अब जर्जर हो चुका है जबकि वैशाली नगर स्थित जोन-2 कार्यालय जिस स्थान पर संचालित है वहीं एक बड़ा मैदान होने से उसका समुचित उपयोग नहीं हो पा रहा है।
वैशाली नगर विधायक रिकेश ने कहा कि वर्तमान समय में निगम मुख्यालय और जोन के दोनों कार्यालय जिस भवन में संचालित हो रहे हैं, बहुत जल्द उसे डिस्मेंटल कर सभी कार्यालय को अलग-अलग स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा। सेन ने बताया कि निगम मुख्यालय और जोन-1 कार्यालय कोसा नगर गोठान के समीप वाहन शाखा के आस पास बनाए जाने का प्रस्ताव मैंने भेजा है साथ ही जोन-2 कार्यालय वैशाली नगर को जवाहर नगर में शिफ्ट करना है ताकि वैशाली नगर के एक बड़े खेल मैदान का समुचित उपयोग हो सके। निगम मुख्यालय भवन को डिस्मेंटल कर वहां निगम का मल्टीपल काम्प्लेक्स या अन्य बड़े प्रोजेक्ट को लाया जाएगा।