पीएचडी उपाधि से सम्मानित हुई ज्योति राठौर

कोरबा, 14 फरवरी 2024। शासकीय इंजीनियर विश्वेश्वरैय्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा के रसायनशास्त्र विभाग में पदस्थ सहायक प्राध्यापक सुश्री ज्योति राठौर को अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा पीएच.डी. उपाधि से सम्मानित किया गया है। सुश्री ज्योति राठौर ने पैथोकेमिकल स्क्रीनिंग एंड आईसोलेशन ऑफ आगेर्निक कम्पाउंड मारिंगा स्पेशियस विषय पर अपना शोध कार्य डॉ. किरण ठाकुर, शासकीय बिलासा कन्या स्नात्कोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर के निर्देशन में पूर्ण किया है। उपाधि प्राप्त होने पर पिता देव प्रसाद राठौर, हरीश कुमार राठौर, विजय कुमार राठौर, श्रीमती गीतिका राठौर, परिवार एवं समस्त कन्नौजिया राठौर समाज, प्राध्यापक डॉ. चिनमोयी रानी दास, डॉ. तरुण धर दीवान, फकरुद्दीन कुरैशी, प्राचार्य डॉ. साधना खरे, विभागाध्यक्ष श्रीमती अलका श्रीवास्तव, श्रीमती कुंदन आनंद, राजकुमार राठौर, विजेंद्र नामदेव, केआर टंडन, श्रीमती सुनीता ओगरे, संतोष निर्मलकर, श्रीमती निर्मला राठौर ने हर्ष व्यक्त किया है।