
दिल्ली.दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल जी से दिल्ली में उनके दुर्ग लोकसभा के ग्राम रसमडा बैगापारा वार्ड क्रमांक 2 के कक्षा 11 वी के छात्र मनु यादव ने दिल्ली निवास पर सांसद विजय बघेल जी से मुलाकात हुई बेहद साधारण परिवार में जन्मे मनु यादव उनके पिता की बीमारी के कारण उनकी माताजी खेतों में मजदुरी का काम करतीं हैं जिससे उनके परिवार का खर्च चलता है और बड़े भाई निज स्कूल में शारीरिक शिक्षा के अध्यापक है इस्तांबुल तुर्की में आयोजित U 17 वर्ल्ड चैंपियनशिप के 51 किलों ग्राम वर्ग में कांस्य ,पदक ,जीतकर आये मनु यादव को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किया दुर्ग जिला के लिए बहुत ही गर्व की बात है दिल्ली में सांसद विजय बघेल जी भिलाई के उनके कोच श्री भगवान पहलवान जी एवं दिल्ली के कोच वीरेंद्र पहलवान जी एवं उनके समस्त परिजनों को शुभचिंतकों को बधाई प्रेषित किया