
दिल्ली के लिए सीएम भूपेश बघेल रवाना हुए. जानकारी के मुताबिक सीएम भूपेश बघेल दोपहर बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। दिल्ली दौरे को लेकर सीएम ने कहा की कल जाना था..कल की बैठक कैंसिल हुई तो आज जा रहा हूं….प्रभारी जनरल महासचिव वेणु गोपाल से मुलाकात होगी..10 जनपद में बैठक होगी..लगातार बैठकों का दौर चल रहा है..सारे बड़े नेताओं और प्रदेश के नेताओं से मिल रहे हैं….2024 को ध्यान मे रखकर यह बैठक है