सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत : ट्रैक्टर और बाइक में भिड़ंत से दो युवकों की गई जान, तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार ने तोड़ा दम

कोरबा/धरसीवां. छत्तीसगढ़ के कोरबा और धरसीवां क्षेत्र में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. बीती रात बिलासपुर से कटघोरा नेशनल हाईवे पर डुमरकछार के पास ट्रैक्टर और बाइक में भिड़ंत से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. वहीं धरसीवां क्षेत्र के चरोदा ओवरब्रिज पर कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई.कटघोरा नेशनल हाईवे पर हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को डायल 112 की टीम ने पाली अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा. वहीं दोनों मृतक रामू मरकाम व विष्णु मरकाम रिश्ते में भाई हैं और ग्राम डुमरकछार निवासी बताए जा रहे हैं. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम किया. आधे घंटे के चक्काजाम के बाद पुलिस व प्रशासन की समझाइश के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ. यह घटना कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र की है.
