
अग्रसेन भवन सेक्टर 6 भिलाई में समाज द्वारा आयोजित विशाल रुद्राभिषेक कार्यक्रम में सेल भिलाई इस्पात संयंत्र अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति नि:शक्त महिला एवं अन्य पिछड़ा वर्ग एसोसिएशन (आयोग) के चेयरमैन आर डी कोरी ने शामिल होकर भगवान भोलेनाथ जी की पूजा आरती किए और समस्त अग्रवाल बंधुओं समेत भिलाई इस्पात बिरादरी की सुख शांति खुशहाली और अमनचैन की कामना एवं दुआए किए हैं। और ऐतिहासिक कार्यक्रम की सराहना की है। डीआर भोई भिलाई।


