
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा (Kawardha of Chhattisgarh.) में 8 छात्रों की अचानक तबीयत बिगड़ (health of 8 students) गई है. सभी बच्चों को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है.मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम दलपुरवा के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 8 बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ी (government school of village Dalpurwa) है. आनन फानन में संजीवनी 108 की मदद से सीएचसी पिपरिया में इलाज के लिए सभी बच्चों को भर्ती किया गया है.