Uncategorizedछत्तीसगढ़
रोड किनारे भाजपा नेता की लाश मिलने से इलाके में फैली सनसनी, हत्या की आशंका

17.04.23| चिल्फी थाना क्षेत्र के ग्राम गोल्हापारा में रोड किनारे आज भाजपा नेता की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. इसकी सूचना ग्रामीणों ने चिल्फी पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा किया एवं आसपास लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि मृतक चिल्फी निवासी भाजपा नेता शत्रुहन साहू है.
इस मामले में चिल्फी पुलिस हत्या की आशंका जता रही है. जिस तरह से मृतक के सिर पर धारदार हथियार से वार के गहरे जख्म हैं, उससे पुलिस अंदेशा जता रही है कि मृतक की हत्या की गई है. वही पुलिस यह भी आशंका व्यक्त कर रही है कि इस वारदात को दूसरी जगह से अंजाम देकर लाश को यहां लाकर फेंका गया है.