छत्तीसगढ़
आईईडी के चपेट में आकर दिव्यांग हुए 5 ग्रामीणों का बना दिव्यांग प्रमाण पत्र

बीजापुर । स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण, पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयास से बीजापुर जिला अंतर्गत आईईडी के चपेट में आकर दिव्यांग हुए 5 व्यक्तियों को स्वास्थ्य विभाग में परीक्षण कराया जाकर दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड जारी किया गया जिसे अब दिव्यांगता के प्रतिशत के आधार पर पात्रता अनुसार समाज कल्याण विभाग द्वारा सहायक उपकरण प्रदाय किया जायेगा। इसी प्रकार खाद्य विभाग से दिव्यांग राशन कार्ड बनाया जायेगा साथ ही खादी ग्रामोद्योग एवं उद्योग विभाग से भी स्वरोजगार चलाने हेतु ऋण प्राप्त कर सकेंगे। इसी तरह शासन के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने की पहल जिला प्रशासन के विभागीय अमला द्वारा की जाएगी।