अधिवक्ताओं के बीच पहुंचे कैबिनेट मंत्री लखन का हुआ अभिनंदन, जताया आभार

कोरबा- आप सभी अधिवक्ता बंधुओं का स्नेह और आशीर्वाद सदैव मिलता रहा है। मेरा सौभाग्य है जो एक बार फिर आपके बीच उपस्थित होने का मौका मिला है और इस बार बड़ी जिम्मेदारी लेकर आया हूं, जिसके लिए भी आपने ही मौका दिया।
चुनाव से पहले भी मैं यहां आया था और सभी अधिवक्ता बंधुओं के चैंबर में पहुंचकर सहयोग मांगा था। मैंने जो मांगा, आप सबने दिया और मुझे हृदय से स्वीकार किया। इसके लिए मैं सदैव आभारी रहूंगा। इस वक्त मैं यह कह सकता हूं कि आपकी मंशा के अनुरूप सेवा का जो भी अवसर मिलेगा, मैं हर संभव प्रयास के लिए तत्पर और तैयार मिलूंगा।
यह बातें कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन लखनलाल देवांगन ने बुधवार की जिला अधिवक्ता संघ के एक कार्यक्रम में मौजूदगी दर्ज कराते हुए कही। इस कार्यक्रम में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार अधिवक्ताओं से मुखातिब हुए श्री देवांगन का स्वागत-अभिनंदन किया गया और उन्होने भी इस सहयोग के लिए हर्ष व्यक्त करते हुए आभार जताया है। इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय जायसवाल, सचिव नूतन सिंह, उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा, उत्तरा राठौर सहसचिव किरण भान शांडिल्य, क्रीड़ा सचिव रवि भगत, कोषाध्यक्ष अमरनाथ कौशिक सहित वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक तिवारी, बीके शुक्ला, गोपी कौशिक, अब्दुल रहमान, सुरेश सिंह, सीके शर्मा, महेंद्र चन्देल, राम किशोर शर्मा, राम शंकर साहू, राजेन्द्र साहू, श्रीमती मधु पांडेय, श्रीमती कल्पना पांडेय, श्रीमती सरिता पांडेय समेत बड़ी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे।