छत्तीसगढ़
अवैध जमीनों पर चला बुलडोजर, जानिए कॉलोनी वासियों ने क्या कहा

रायपुर। राजधानी के जोन क्रमांक 3 आनंद नगर पर नगर निगम ने कार्रवाई जारी है.आपको बता दें ये कार्यवाही नाला पाटकर उठाए दिवार को लेकर की है. इस पर प्रतिक्रिया करते हुए कॉलोनी वासियों का कहना है कि, लोगों के चेहरे देख निगम वाले कार्यवाही कर रहे है. निगम द्वारा किए जा रहे कार्यवाही से हमें कोई शिकायत नहीं है. लेकिन टूट रहा है तो, किसी एक की दीवार नहीं सभी की दीवार टूटनी चाहिए
कालोनी वासियों का यह भी कहना है कि, ये तीसरी बार है. जो इस तरह दीवार तोड़े जा रहे हैं.और हमें इस तह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. निगम दीवार तोड़कर चले जाते हैं, और पीछे से चोर घरों में घुसकर गाड़ी – मोटर,घरेलू सामान, साथ ही बिजली कनेक्शन ले उड़ते हैं. निगम अपनी पूरी कार्यवाही करें पर हमारी सुरक्षा का भी पूरा इंतजाम करें.