BREAKING: ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में नाबालिग की मौत, इधर NH पर पलटी तेज रफ्तार बस, 30 से अधिक यात्री घायल

जशपुर/कवर्धा। छत्तीसगढ़ के दो जिलों में अलग-अलग सड़क हादसे हुए हैं. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक जगह बस पटलने से 30 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं. दोनों हादसे लापरवाही के कारण हुए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जशपुर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर हुई है. बाइक सवार युवक ओवरटेक करने के दौरान हादसे का शिकार हो गया. हादसे में बाइक सवार नाबालिग युवक की मौत हो गई.
पुलिस कर रही तफ्तीश
इसके अलावा गम्भीर रूप से घायल को उपचार के लिए बगीचा अस्पताल लाया गया. बगीचा थाना क्षेत्र के महादेवडांड़ की घटना है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.
कवर्धा में सड़क हादसा
प्रदीप गुप्ता। कवर्धा में यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. पोड़ी -पंडरिया रोड नेशनल हाईवे 130 ए की घटना है. हादसे में 30 से अधिक लोग घायल हैं. कवर्धा से बस लखनऊ जा रही थी. परसवारा के पास अनियंत्रित होकर पलटी है. यात्री बस का कांच तोड़कर बाहर निकल रहे हैं.
