अर्जी लेकर पुलिस चौकी पहुंचे भाजयुमो कार्यकर्ताओं की गुहार… हमें हमारी सांसद मैडम ढूंढ कर ला दो दरोगा जी, न जाने कहां गुमशुदा हैं, पांच बरस से लापता हैं, मिल गईं तो उनके अधूरे वादे भी तो पूरा कराने हैं

कोरबा। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पुलिस चौकी पहुंच कर बड़ी मार्मिक अर्जी पेश की है। उन्होंने गुहार लगाते हुए फरियाद की है कि हमें हमारी सांसद मैडम ज्योत्सना महंत ढूंढ कर ला दो दरोगा जी। न जाने पांच बरस से कहां लापता हैं। उनकी गुमशुदगी की अर्जी देते हुए भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने यह भी लिखा है कि मिल गईं तो उन्हे उनके अधूरे वादे याद दिलाकर पूरा भी कराने हैं।
गुरुवार को जिले में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने सीएसईबी पुलिस चौकी में वर्तमान सांसद ज्योत्सना महंत के लापता और गुमशुदा हो जाने की शिकायत दर्ज कराई है। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बताया कि कोरबा की सांसद ने जो जनता से वादे किए थे, वो उन्होंने पूरा नहीं किया है। पांच साल में कभी नजर भी नहीं आई है जिसकी खोजबीन करके सूचित करने की मांग पुलिस से की गई है। भारतीय जनता युवा मोर्चा कोरबा नगर मंडल से कार्यकता सुरेश कुमार चंद्रा ने बताया कि कोरबा जिले की वर्तमान सांसद ज्योत्सना महंत हैं। वह पिछले 5 सालों से लापता हैं और जो चुनावी वादे किए थे वह अब तक पूरा नहीं हो सका है। इसके संबंध में बड़ी संख्या में शिकायत लेकर थाना पहुंचे हैं, जिससे सांसद ज्योत्सना महंत के द्वारा किए गए वादे को पूरा किया जा सके।
कहां हैं नौजवानों से लिए महंत मैडम के वो भूले बिसरे वादे
अशोक तिवारी ने बताया कि लापता सांसद ज्योत्सना महंत ने कई वादे किए गए थे, बहुत सी योजनाओं को युवाओं तक पहुंचाने का वादा किया गया था, जिससे युवाओं को लाभ मिल सके। कार्यकर्ता ने बताया कि सांसद द्वारा किए गए वादे से संबंधित कोई भी लाभ अब तक नहीं मिल सका है। गुमशुदा सांसद ज्योत्सना महंत की खोजबीन की मांग कर रहे हैं।