खेल
इंदौर में श्रेयस अय्यर का बड़ा धमाल, जड़ दिया शतक, ऑस्ट्रेलिया पर ऐसे टूट पड़े

- नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने दमदार बल्लेबाजी की है. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने इस मैच में धमाकेदार शतक जड़ा और वर्ल्ड कप से ठीक पहले फॉर्म में वापसी कर ली है. वनडे फॉर्मेट में ये श्रेयस अय्यर का करीब एक साल बाद शतक आया है, जबकि उनके करियर का ये तीसरा शतक है.
श्रेयस अय्यर की ताबड़तोड़ पारी
रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी, लेकिन ये फैसला उसके लिए गलत साबित हुआ. भले ही ऋतुराज गायकवाड़ का विकेट काफी जल्दी गिर गया हो, लेकिन श्रेयस अय्यर ने क्रीज पर आते ही तबाही मचा दी और आते ही बड़े-बड़े शॉट लगाने शुरू कर दिए.
श्रेयस अय्यर ने 86 बॉल में अपनी सेंचुरी पूरी की, इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के जमाए. श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल के बीच करीब 200 रनों की पार्टनरशिप भी हुई और दोनों ने ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया.