छत्तीसगढ़
सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति के परिजनों को सहायता राशि स्वीकृत

दंतेवाड़ा । शासन की ओर से सड़क दुर्घटनाओं में मृत व्यक्ति के परिवारजनों व घायलों को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृति किये जाने के प्रावधान के तहत तहसील दन्तेवाड़ा ग्राम पोन्दुम गोटखुटा पारा निवासी मृतक सोमडू मंडावी के वैध वारिस माकली मंडावी को 25 हजार रुपए की सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है। उक्त परिपत्र में प्रदत्त अधिकारी का उपयोग करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दन्तेवाड़ा के द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के आधार पर सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति के निकटतम परिजन आर्थिक सहायता राशि स्वीकृति की गई है।