छत्तीसगढ़
बंदी ने जेल में ही फांसी लगाकर दे दी जान, इस आरोप में काट रहा था सजा, प्रशासन ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

ग्वालियर: सेन्ट्रल जेल के डबरा उप जेल में उस वक़्त सनसनी फ़ैल गई जब वहां बंद एक विचाराधीन बंदी ने अपनी बैरक में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया, प्रहरी ने जेलर को इसकी सूचना दी , जेल प्रशासन बंदी को लेकर अस्पताल पहुंचा जहाँ डॉक्टर्स ने जाँच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया, घटना के बाद के बाद से जेल प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक़ ग्वालियर सेन्ट्रल जेल अधीक्षक जाँच के लिए घटनास्थल पहुँच गए है।
बैरक में चादर के सहारे लगाईं फांसी
बताया जा रहा है की फांसी लगाकर सुसाइड करने वाला विचाराधीन बंदी एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में डबरा उप जेल में बंद था, बीती शाम उसने अपनी बैरक में चादर का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। विचाराधीन बंदी द्वारा फांसी लगाने की घटना से पहरा दे रहा प्रहरी घबरा गया उसने जेलर को घटना की सूचना दी।