छत्तीसगढ़
पति-पत्नी की हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

सक्ती। जिले के मुक्त गांव में पति-पत्नी का घर के अंदर शव मिलने से हड़कंप मच गया। अज्ञात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। मौके पर पुलिस अधिकारी और डॉग स्क्वाड जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बिलासपुर से फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक मगन गबेल 60 वर्ष, पत्नी बुधवारा बाई 55 वर्ष दोनों घर में रहते थे और किराना दुकान का संचालन करते थे। मंगलवार की रात घर के कमरे में सोए हुए थे। तभी अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से सिर और गले पर हमला कर हत्या कर दी।