
कोरबा 6 फरवरी, पूर्व जयसिंह अग्रवाल के पास एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी हैं जो जो कहने को तो कांग्रेस है लेकिन हकीकत ये है कि कोरबा कांग्रेस पूरी तरह जयसिंह अग्रवाल के नियंत्रण में है मानो संगठन न हों कोई प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है यहां जयसिंह का हुकुम चलता है ऐसे में भला कोई कांग्रेसी कोई बड़ी हिमाकत कर जाए और जयसिंह से पूछे बिना संभव हो नहीं है। बात यहां हो रही है वेदांता के वाइस चेयरमैन नवीन अग्रवाल के बालको नगर दौरे की !
नवीन प्रोजेक्ट विस्तार के संबंध और उसके प्रोग्रेस की जमीनी हकीकत जानने बालको पहुंचे। यहां स्मेल्टर विस्तार का काम हो रहा है। यहां युवा कांग्रेस कोरबा शहर अध्यक्ष राकेश पंकज के नेतृत्व में मुट्ठी भर लोग काले झंडे लेकर बालको एयर स्ट्रिप पहुंच गए और नवीन अग्रवाल की काफिले को काला झंडा दिखाने का प्रयास किया। इसके पीछे स्थानीय युवाओं को काम देने का बहाना बताया गया जबकि सूत्र बताते है कि ये पूरी कोशिश प्लांट विस्तार में ठेका पाने का प्रयास है, अपनी सरकार में दवाब की राजनीति करने वाले जयसिंह अग्रवाल भाजपा शासन में भी ठेके की राजनीति छोड़ने के मूड़ में नहीं है यही वजह है कि जिस राखड़ परिवहन का उनके बेटों को ठेका चलता था अब उसी काम को नियम विपरीत बताते वो शिकायत कर रहे है लेकिन ये पब्लिक है सब जानती है पूर्व मंत्री साहब अब आपके पैंतरे काम नहीं आने वाले है।