महादेव ऐप के संचालक सौरभ चंद्राकर के घर किलकारी गूंजी, पत्नी ने दिया बच्चे को जन्म

रायपुर। महादेव ऐप के संचालक सौरभ चंद्राकर के घर किलकारी गूंजी है। पत्नी हिमांशी चंद्राकर ने नन्हें मुन्ने बच्चे को जन्म दिया है। जानकारी के अनुसार सौरभ चंद्राकर की शादी फरवरी 2022 में दुबई में हुआ था। उनकी पत्नी ग्राम छाती थाना कुरूद जिला धमतरी की रहने वाली है।
सौरभ चंद्राकर ने 18 सितंबर 2022 को दुबई के एक 7 स्टार होटल में अपनी शादी की एक पार्टी में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी को बुलाया। इस पार्टी पर करोड़ों रु खर्च हुए। ईडी ने कई फिल्मी सितारों को समन भी भेजे हैं।
इस वीडियो में कई फिल्मी सितारों सहित बड़ी हस्तियां नजर आ रही हैं. दावा किया जा रहा है कि शादी दुबई में हुई थी और उसमें 200 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. सौरभ चंद्राकर की शादी साल फरवरी 2022 में हुई थी, सौरभ चंद्राकर पर दुबई के रास अल खैमा में अपनी शादी पर 200 करोड़ खर्च करने का आरोप था. सौरभ चंद्राकर ने अपने परिवार और रिश्तेदारों को शादी में दुबई ले जाने के लिए प्राइवेट जेट किराये पर लिया था, जो नागपुर से लोगों को लेकर दुबई पहुंचा था. प्राइवेट जेट और होटल में ठहरने के इंतजाम पर 42 करोड़ की रकम खर्च कर दी गई थी. हैरानी की बात है कि सारा पेमेंट कैश में किया गया था. इसके अलावा सौरभ चंद्राकर ने हवाला के जरिए इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को 142 करोड़ रुपये का भुगतान किया था.