माता का जागरण मीठे भक्ति गीत के माध्यम से अच्छे संदेश देने का भी कार्यक्रम है – हितानंद

शिव नगर सार्वजनिक श्री दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव समिति के सौजन्य से नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल जी के मुख्य आतिथ्य में जस जागरण कार्यक्रम हुआ संपन्न |
वार्ड क्रमांक 42 रूमगरा के शिवनगर बस्ती में बीती रात्रि सार्वजनिक श्री दुर्गा पूजा एवम दशहरा उत्सव समिति शिव नगर में शारदीय नवरात्रि के पावन बेला में पंचमी तिथि को विजय बहादुर जी की मां अष्ट भुजि देवी जागरण मंच की शानदार प्रस्तुति एवम मनमोहक झांकियां के साथ देवी गीत जागरण कार्यक्रम किया गया।
उक्त धार्मिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हितानंद अग्रवाल ( नेता प्रतिपक्ष नगर पालिक निगम कोरबा), विशिष्ट अतिथि श्री मनीष अग्रवाल ( मारवाड़ी युवा मंच प्रांतीय अध्यक्ष), डाक्टर. राजीव गुप्ता जी, वॉर्ड पार्षद श्रीमती पुराई बाई कंवर उपस्थित हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई मुख्य अतिथि हितानंद द्वारा दीप प्रज्वलन माता जी को चुनरी भेंट कर की गई, दुर्गा पूजा के वर्तमान अध्यक्ष ललित कुमार साहू संरक्षक गण कृष्ण यादव, धर्मेंद्र, अजय, हरवंश, गौतम, कन्हैया, एवम उपाध्यक्ष श्री बद्री बहादुर तामांगश्री लवकेश सिंह (गोपाल), सचिव श्री गोरेलाल चंद्रा,सह सचिव कृष्ण कुमार श्रीवास ऋषभ यादव ,कोषाध्यक्ष श्री रवि कुमार यादव,उपकोषाध्यक्ष श्री दीपक कश्यप ,आयुष बहादुर सोनी,पूजन प्रभारी ,श्री टीकाराम चंद्रा ,श्री हेतराम चंद्रा ,अंकित राठौर, आयुष चंदेल, पंडाल सजावट प्रमुख,संतोष बहादुर सोनी ,चेतन राठौर बजरंग बहादुर सोनी , दीपक शर्मा ,रावण पुतला निर्माणकर्ता श्री गोपाल यादव ,दिलीप राठौड़ ,महेंद्र यादव,पूरी टीम ने मुख्य अतिथि हितानंद जी एवम विशिष्ट अतिथियों का सम्मान पूर्वक स्वागत कर उन्हे कार्यक्रम दर्शन हेतु विशेष स्थान प्रदान किया।