छत्तीसगढ़
राष्ट्रीय सतनामी युवक-युवती परिचय सम्मेलन 18 को
कोरबा, 14 फरवरी 2024। गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी की ओर से राजधानी रायपुर में राज टॉकीज के सामने स्थित शहीद स्मारक भवन में 18 फरवरी (रविवार) को सुबह 10 बजे से सतनामी समाज के विवाह योग्य युवक- युवतियों के लिए राष्ट्र स्तरीय विशाल परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन में अपने भावी जीवनसाथी की तलाश में छग सहित कई प्रांतों से बड़ी संख्या में प्रतिभागी अपने परिजनों के साथ राजधानी पहुंचेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे, अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया करेंगे। नवयुगल प्रतिभागियों के अलावा समाज की विधवा, विधुर व वैध तलाकशुदा प्राप्त महिला/पुरुष भी अपना पंजीयन करवा सकेंगे। बिना पंजीयन किसी भी प्रतिभागी या उनके परिजनों को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।