छत्तीसगढ़
सीएएफ जवान ने खुद को मारी गोली, बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर

कोडागांव। 5वीं बटालियन एफ कंपनी में पदस्थ सीएएफ जवान ने खुद को गोली मार ली. गुरुवार की सुबह करीब 7.30 बजे की है. जिसके बाद साथी जवान बैरक की तरफ पहुंचे। साथियों ने लहूलुहान हालत में घायल जवान को जमीन पर पड़ा हुआ देखा, जिसके बाद उसे बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां कोंडागांव एसपी के अलावा पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कोंडागांव एसपी ने बताया कि जवान ने अपने पेट में गोली मारी है। जवान की हालत अभी ठीक बताई जा रही है। घायल को बेहतर उपचार के लिये रायपुर रेफर किये जाने की बात कही जा रही है।