नगर विधायक लखन सड़क को लेकर गंभीर, बालको प्रबंधन को दो टूक चेतावनी “बालको प्रबंधन 6 महीने में बनाए अपने लिए अलग सड़क” इधर कुसमुंडा सड़क मामले में कलेक्टर को पत्र लिख विधायक ने कही ये बात…
नगर विधायक लखन ने कलेक्टर को पत्र लिख बालको प्रबंधन को नई सड़क बनाने निर्देशित करने कहा है। पत्र में लिखा है कि बालको प्रबंधन कोल और राखड़ परिवहन के लिए 6 महीने के भीतर अलग सड़क का निर्माण कराएं। दरअसल हर साल ध्यानचंद चौक से रिस्दी तक सड़क खराब हो रही है। आने वाले दिनों में बालको का विस्तार होना है, इसके बाद वाहनों का दबाव और बढ़ जायगा। इसलिए अभी से वैकल्पिक मार्ग बनाने की जरुरत है।

कोरबा, जनबल के दम से कोरबा में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद नगर विधायक लखन देवांगन जनता से किये वादों को निभाने जुट गए है।
क्षेत्र में सड़क की गंभीर समस्या को देखते विधायक लखन ने कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा है की बालको से हजारों की तादात में प्रतिदिन भारी वाहनों से राख और कोल परिवहन किया जाता है, भारी वाहनों के परिचालन से सड़क हादसे बढ़ रहे है।
स्कूल,कॉलेज के साथ आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन हो रहे हादसे से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने जल्द से जल्द नो एंट्री लगाने के साथ ही सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक राखड़ और कोयले के परिवहन पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है।
बालको प्रबंधन 6 महीने में बनाए अपने लिए अलग सड़क
नगर विधायक लखन ने कलेक्टर को पत्र लिख बालको प्रबंधन को नई सड़क बनाने निर्देशित करने कहा है। पत्र में लिखा है कि बालको प्रबंधन कोल और राखड़ परिवहन के लिए 6 महीने के भीतर अलग सड़क का निर्माण कराएं। दरअसल हर साल ध्यानचंद चौक से रिस्दी तक सड़क खराब हो रही है। आने वाले दिनों में बालको का विस्तार होना है, इसके बाद वाहनों का दबाव और बढ़ जायगा। इसलिए अभी से वैकल्पिक मार्ग बनाने की जरुरत है।
कुसमुंडा–इमलीछापर मार्ग जल्द पूरा कराएं
विधायक लखन ने कलेक्टर को कुसमुंडा से इमलीछापर मार्ग को जल्द पूरा कराने के लिए भी कहा है। विधायक ने पत्र में लिखा है की सड़क का काम विलंब से चल रहा है, इससे जाम और लोगों को परेशानी हो रही है। साथ ही उन्होंने निर्माणाधीन सड़क पर नियमित तौर पर पानी का छिड़काव करने के लिए SECl को निर्देशित करने कहा है।