
जांजगीर-चाम्पा: सावन के पावन महीने के दूसरे सोमवार को जहां एक ओर सभी भगवान शिव का अभिषेक जल और दूध से करने में लीन रहे तो वही जांजगीर में एक शिवभक्त ने भगवन शंकर को अपना जीभ ही अर्पित कर दिया। जीभ काटे जाने से मदिर का गर्भगृह खून से लाल हो गया। (Shivling ke Samen Kaat li Jeebh) आनन-फानन में लोगों ने भक्त को गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल कराया। फिलहाल उसका उपचार जारी हैं। वही युवक की शिव के प्रति आस्था और भक्ति की पूरे क्षेत्र में जमकर चर्चा हैं।
यह पूरी घटना जांजगीर-चाम्पा जिले के पामगढ़ ब्लॉक के डोंगाखहरौद गाँव की है। जानकारी के मुताबिक़ आज सोमवार होने की वजह से गाँव के डुमरिया तालाब के पास मौजूद शिवमंदिर में गहमागहमी का माहौल था। सभी जलाभिषेक और पूजा-अर्चना करने मंदिर पहुँच थे। (Shivling ke Samen Kaat li Jeebh) इसी दौरान एक युवक भी मंदिर आया और शिवलिंग के सामने ही अपनी जीभ काट लिया। घटना से अवाक दूसरे लोगों ने उसे फौरन अस्पताल पहुंचाया। बहरहाल युवक की हालत स्थिर हैं।


