
कोरबा । जिले से अभी अभी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है । जिसमें जांजगीर चांपा जिले से 4 पर्यटक जिसमे 2 युवक और 2 युवतियां देवपहरी वाटर फॉल आए थे जो वाटर फाल में पानी होने के बावजूद फॉल के बीच में चले गए । इसी बीच बारिश होने से देवपहारी वाटर फॉल का जल स्तर बढ़ गया । जिससे सभी फॉल के बीच में फंस गए हैं ।


