
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पूर्व में विधायकी गंवाने के बाद अब आजम खान की सुरक्षा भी वापसी ले ली गई है। पूर्ववर्ती अखिलेश यादव की सरकार में उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैय्या कराई गई थी, जो की अब वापिस ले ली गई है। उनके सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस लाइन में आमद दे दी है। सूत्रों की माने तो वीआईपी सुरक्षा की समीक्षा के बाद राज्य सरकार की तरफ से यह फैसला लिया गया है।
बता दे कि पिछले साल रामपुर एमपी-एमएलए कोर्ट ने आजम खान को 2019 के एक अन्य नफरती भाषण मामले में दोषी ठहराया था और उन्हें तीन साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उन्हें अपनी विधायकी से हाथ धोना पड़ा था।


