
पिथौरागढ़ : देवभूमि उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में दुर्घटनाएं थंमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला पिथौरागढ़ जिले के मुनिस्यारी ब्लॉक का हैं जहाँ एक कार गहरी खाई में जा गिरी। कार के भीतर करीब 11 लोग सवार थे इनमे से 9 की मौत हो गई है। इसकी पुष्टि कुमाऊं रेंज के आईजी नीलेश भरणे ने की है।
आईजी ने बताया की मलबे में फंसे दो लोगो को बचा लिया गया है, जबकि सभी मरने वालों के शवों को बरामद कर लिया गया है। आईजी नीलेश ने बताया की सूचना के बाद पुलिस एसडीआरएफ के जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हादसे में 9 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। हादसा किन परिस्थितियों में हुआ इसका पता लगाया जा रहा है।
बता दें कि चारधाम यात्रा शुरू के होने के बाद उत्तराखंड के पहाड़ी इलाको में लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आती है। पिछले साल भी इसी तरह दर्जन भर मामलों में लोग हताहत हुए थे। वही एक बार फिर से 9 लोगों कि मौत ने उत्तराखंड राज्य में सुरक्षित यातायात के दावों पर सवाल खड़ा कर दिया हैं।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
वही इस पूरे हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुःख व्यक्त किया यही। उन्होएँ अपने ट्विटर पर लिखा है कि बागेश्वर के शामा से पिथौरागढ़ के नाचनी की ओर आ रहे वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कई लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है।
घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य हेतु रेस्क्यू टीम रवाना कर दी गई है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की कामना करता हूँ।