छत्तीसगढ़
बाइक में पेट्रोल भराते वक्त अचानक लग गई आग

09.06.22, बलरामपुर। आज एक बाइक में पेट्रोल भराते वक्त अचानक आग लग गई।बताया जा रहा है कि संभवत: पेट्रोल वाली पाइप में करंट प्रवाहित हो रहा होगा। मामला बलरामपुर शहर के बीचो-बीच स्थित शुभम पेट्रोल पंप का है। एक बाइक सवार अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाने आया। जैसे ही उसकी बारी आई और पंप कर्मी ने पाइप उसकी टंकी में डाली… अभी पेट्रोल की कुछ ही बूंदें टंकी में गिरी होंगी कि बाइक में आग लग गई। वो तो अच्छा हुआ कि पंप के कर्मचारी को पास ही पड़े पानी के पाइप की याद आ गई और उसने तत्काल पानी डालना शुरू कर दिया, वरना आग पास ही मौजूद पेट्रोल टंकी तक भी पहुंचते देर नहीं लगती। इस तरह से एक बड़ा हादसा टल गया।