
सरकार ने सामान्य प्रशासन और राजस्व विभाग के अफसरों को रविवार को भी काम पर बुलाया है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि शाम तक जिला गठन का शुरुआती नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी किया गया था। जिसमें पहला वादा नए जिला बनाने का था। जिले का नाम ‘खैरागढ़-छुईखदान-गंडई’ होने वाला है। सीएम भूपेश बघेल ने अपने चुनावी जनसभाओं में ये बात बार-बार कही है। उन्होंने ये भी कहा है कि 16 अप्रैल को खैरागढ़ में कांग्रेस का विधायक बनेगा और 17 अप्रैल को ‘खैरागढ़-छुईखदान-गंडई’ नया जिला बन जाएगा। कांग्रेस का पूरा प्रचार अभियान इस जिले के इर्द-गिर्द केंद्रित रहा।