बीएसपीएस की रायपुर जिला कार्यकारिणी भंग, जल्द होगी नई टीम की घोषणा

रायपुर। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ (बीएसपीएस) की रायपुर जिला कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है। यह निर्णय जिला कार्यकारिणी की निष्क्रियता को देखते हुए लिया गया है। पिछले दिनों बीएसपीएस के प्रदेश कार्यालय में रायपुर जिला के जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा के नेतृत्व में एक बैठक हुई। इस बैठक में जिलाध्यक्ष ने पदाधिकारियों की निष्क्रियता को लेकर सवाल खड़े किए। कुछ पदाधिकारी ऐसे थे जो बैठकों से लगातार गायब रहते थे। रविवार को हुई जिला कार्यकारिणी की बैठक में भी चुनिंदा पदाधिकारी ही पहुंचे। इसकी वजह से जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा सहित बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने जिला कार्यकारिणी को भंग करने का प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी पदाधिकारियों ने यह फैसला लिया कि रायपुर जिला कार्यकारिणी को भंग कर दिया जाए।
इसी कड़ी में रायपुर जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा ने पिछले दिनों रायपुर जिला कार्यकारिणी को भंग करने का प्रस्ताव प्रदेश पदाधिकारियों को भेजा। रायपुर जिलाध्यक्ष के प्रस्ताव पर बीएसपीएस के प्रदेश अध्यक्ष नितिन चौबे के नेतृत्व में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में रायपुर जिला कार्यकारिणी को भंग करने के प्रस्ताव पर चर्चा कर इसे मंजूर कर लिया गया है। फिलहाल रायपुर जिला कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष नितिन चौबे ने कहा कि रायपुर जिला कार्यकारिणी की नई टीम का गठन जल्द कर लिया जाएगा। इसके लिए बैठक में कुछ नामों पर चर्चा भी की गई है। फिलहाल रायपुर जिले के जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा को नई टीम के गठन तक प्रभारी जिलाध्यक्ष के रुप में काम करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नितिन चौबे, प्रदेश उपाध्यक्ष सुखनंदन बंजारे, प्रदेश कोषाध्यक्ष गंगेश द्विवेदी, प्रदेश सचिव पवन ठाकुर, जावेद अली जैदी, कमलेश राजपूत, राहुल पाली, सुशांत राव, संतोष महानंद सहित पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।
