ड्राई डे के अंतर्गत फाइट द बाईट चला जागरूकता अभियान

भिलाई। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार, आयुक्त नगर निगम भिलाई के मार्गदर्शन में प्रत्येक रविवार को ड्राई डे अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत फाइट द फाइट मच्छर जनित रोगों से बचने के लिए नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। जिला मलेरिया उन्मूलन दल, नगर निगम भिलाई के संयुक्त तत्वाधान में कार्रवाई चल रही है। नगर निगम भिलाई के विभिन्न वार्डों में टीम जा रही है। लार्वा स्रोत को खाली कर, लार्वा उत्पन्न न हो इसका प्रयास कर रही है। इसके अलावा सप्ताह में 2 दिन मितानिन बहने घर-घर जाकर कुलर, गमले, टायर ,टंकी, इत्यादि जल जमाव के स्रोत को निरीक्षण कर लारवा नष्ट कर रही हैं। पानी के ड्रम को, कुलर को खाली कर रही है।
विशेषज्ञों की राय है कि यदि कुलर या बर्तन को खाली कर सुखा दिया जाए, तो लार्वा बनेगा ही नहीं , मच्छर का जन्म नहीं होगा। डेंगू, मलेरिया, जल जनित बीमारी के प्रति हम जंग को जीत जाएंगे। पानी को भी नाली में नहीं फेंकना है, खुला जमीन पर ही डालें। नगर निगम भिलाई के दफ्तर में प्रत्येक बुधवार को ड्राई डे मनाया जा रहा है। यदि आप लोगों के घरों में स्वास्थ्य विभाग का दल, नगर निगम की टीम नहीं पहुंच रही है। आप स्वयं भी प्रयास करें। महापौर नीरज पाल ने नागरिकों से अपील की है संयुक्त प्रयास से ही हम निदान कर सकते हैं। यदि किसी भी प्रकार बीमारी की शंका हो तो निगम भिलाई के कंट्रोल रूम नंबर 07882294303 में फोन करें। हमारा दल पहुंच जाएगा। आपको सहायता प्रदान की जाएगी।