मंडला उपकेन्द्र में 3.15 एमव्हीए का अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत

20 ग्रामों के कृषक उपभोक्ताओं व ग्रामीणों को होगा लाभ
राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने अमलीपारा उपसंभाग के अन्तर्गत ग्राम मंडला में विद्यमान 33/11 के0व्ही0 उपकेन्द्र में 3.15 एम0व्ही0ए0 के अतिरिक्त नये पॉवर ट्रांसफार्मर को स्थापित कर ऊर्जीकृत किया। इस प्रकार मंडला उपकेन्द्र की क्षमता 5 एम0व्ही0ए0 से बढ़कर 8.15 एम0व्ही0ए0 हो गई है।
इस अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर के लग जाने से लगभग 20 ग्रामों में विद्युत प्रदाय की स्थिति और बेहतर हो गई है। विद्युत कंपनी के उच्चाधिकारियों के अथक प्रयासों से विद्युत विकास के लिए स्वीकृत इस कार्य से मंडला उपकेन्द्र के परिधि में आने वाले अनेक गांवों के किसानों तथा उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।
खैरागढ़ संभाग के कार्यपालन अभियंता अषोक कुमार द्विवेदी ने बताया कि मंडला उपकेन्द्र में स्थापित 3.15 एम0व्ही0ए0 के अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकरण से ग्राम मंडला, खैरबना, डोकराभाठा, टेकाडीह, बाजगुड़ा, इतिकसा, भूरसाटोला, खौंघा, पिरचाटोला, पासलखैरा, केषला, बड़गड़ा, मालूद एवं केरबोरी के लगभग 3400 उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। इस कार्य के लिए मुख्य अभियंता टी.के. मेश्राम एवं अधीक्षण अभियंता के.सी. खोटे ने कार्यपालन अभियंता ए.के. द्विवेदी, ए.डी. टंडन, एम.के. साहू, सहायक अभियंता के.के. सुनहरे, एस. पी. ठाकुर ममता कर्मकार और उनकी टीम को बधाई दी है।